झांसी। राष्ट्रीय पक्षी मोर की आज पत्रकारों ने जान बचाकर वन विभाग को सौंप दिया।शुक्रवार की दोपहर राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल अवस्था में इलाईट पुलिस लाइन जाने वाले मार्ग पर नवाबाद थाना के समीप सड़क पर पड़ा हुआ था। तभी वहां से निकल रहे पत्रकार रानू साहू और उनके साथी गौरव साहू की नजर उस पर पड़ी। मोर बुरी तरह जख्मी था उसकी एक आंख भी खराब भी खराब थी। मोर बार बार वहां से तेज गति से निकल रहे वाहनों के बीच आ रहा था। कही वह दुर्घटना का शिकार न हो जाए इसी मंशा के साथ रानू साहू और गौरव ने मोर को अपने हाथों में उठाकर उसे एलाईट चौराहा पर लेकर आए और वन विभाग को सूचित कर सभी पत्रकारों ने मोर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया। वन विभाग की टीम ने घायल मोर का मेडिकल परीक्षण कराया ओर उसे अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। इस दौरान अख्तर खान, राहुल उपाध्याय, राहुल कोस्टा सहित कई पत्रकार मोजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






