Home Uncategorized शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की दिशा में भी कार्य करेंगे :...

शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की दिशा में भी कार्य करेंगे : सतीश जतारिया

25
0

*झाँसी।* समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी से महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने सीपरी क्षेत्र मे तांगा स्टैण्ड से जंसम्पर्क प्रारम्भ किया जंसम्पर्क टण्डन रोड, आर्य कन्या, कार्गिल पार्क हो हुआ नन्दनपुरा चौराहे पर समाप्त हुआ। जंसम्पर्क रैली मे मुख्य अतिथि झाँसी ललितपुर लोकसभा प्रभारी पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा रहे। समाजवादी पार्टी महापौर प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने जंसम्पर्क के दौरान कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को सिर्फ गड्ढे, धूल, जलभराव और भ्रष्टाचार ही मिला है। नगर निगम जनता की सेवा करने के लिए है। भविष्य के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा,अगर उनको मौका मिला तो वह अगले 5 साल तक जनता की हरसंभव सेवा करेंगे। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव, सीताराम कुशवाहा, इंजीनियर सिंहवृत सिंह बबुआ भैया, अजय सूद, अरविंद वशिष्ठ, धीरेन्द्र सिंह सनी यादव, श्रीमती मीरा रायकवार, श्रीमती दीपाली रायकवार, उमा शंकर यादव, सोहन खटीक, डा रघुवीर चौधरी, संजय पाल, विजय झासिया, शकील खान, ॠषिरूद्ध भटनागर, श्रीमती अनीता सोनी, श्रीमती पुष्पा शिवहरे, श्रीमती भगवती कुशवाहा, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, विजय कुशवाहा, चन्दन खटीक, विक्रम खटीक, निवर्तमान प्रदेश सचिव श्रीमती दीपाली रायकवार, नासिर सलमानी, राहुल महाल्या डेविड, भदौरिया , इमरान मकरानी, जाहिद मंसूरी, पंकज मालवीय, आरिफ खान, राजेश यादव, जहीर खान मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here