Home Uncategorized फोटो वायरल प्रकरण में संतराम ने सतीश को भेजा एक करोड़ का...

फोटो वायरल प्रकरण में संतराम ने सतीश को भेजा एक करोड़ का नोटिस

25
0

झांसी। नगर निगम चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों ओर पार्टियों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में आरोप प्रत्यारोप जारी हो गए। इसी क्रम में भाजपा नेता संतराम पेंटर ने समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी सतीश जतारिया पर मानहानि करने पर एक करोड़ रुपए की मानहानि करने का आरोप लगाकर नोटिस भेजा है।अधिवक्ता अशोक शर्मा प्रिंस ने भाजपा नेता संतराम पेंटर की ओर से समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी सतीश जतारिया को एक करोड़ की मानहानि करने का नोटिस जारी किया है। नोटिस में अधिवक्ता ने बताया की उनके पक्षकार संतराम पेंटर भाजपा के कर्मठ नेता है और वह समाज सेवी है। गत दिवस समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी सतीश जतारिया उनके घर पहुंचे और उनके समर्थकों ने चुपके से सतीश जतारिया के साथ फोटो खींच कर शोशल मीडिया पर वायरल करते हुए यह लिख दिया की संतराम पेंटर ने अपना पूरा समर्थन सतीश जतारिया को दे दिया है। अधिवक्ता ने बताया की यह पूर्णतः गलत है, संतराम पेंटर की चोरी छिपे फोटो खींच कर झूठा प्रचार प्रसार कर संतराम पेंटर की सामाजिक छवि धूमिल और उनके मानसिक प्रताड़ना दी। इसके लिए वह उनकी एक करोड़ की मानहानि की छतीपूर्त करे या नोटिस का जवाब दे अन्यथा दस दिवस के अंदर आपके विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन किया जायेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here