Home उत्तर प्रदेश सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत थे संत गाडगे महाराज : पटेल

सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत थे संत गाडगे महाराज : पटेल

28
0

झांसी। आज शुक्रवार 23 फरवरी 2024 को अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच पटेल धर्मपाल सिंह निरंजन के मुख्य अतिथि में वह महानगर अध्यक्ष संजीव चौधरी की अध्यक्षता में महान समाज सुधारक सामाजिक परिवर्तन की अग्रदूत व स्वेच्छता अभियान की प्रथम महान जनक संत गाडगे जी महाराज की 148वीं जयंती मनाई गई जिसमें उनके जीवन दर्शन पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच पटेल धर्मपाल सिंह निरंजन व महानगर अध्यक्ष संजीव चौधरी अपना दल एस के नेतृत्व में कानपुर चुंगी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचार व्यक्त किए गए इस मौके पर मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अहिरवार सक्रिय सदस्य अपना दल एस बी आर निषाद पत्रकार बट्टागुरु टेलर मास्टर लक्ष्मण प्रसाद रायकवार शालू बाबा एडवोकेट, सनी माते,अरविंद कुमार, राजकुमार ध्वनि, राहुल रायकवार, मनोज कुमार वर्मा, भारती टेलर, जानकी प्रसाद रायकवार टेहरका, आदि समाजसेवी एवं अपना दल एस के सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे जयंती समारोह का सफल संचालन लक्ष्मण प्रसाद टेलर मास्टर ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here