झांसी। दहेज जैसी प्रथा को समाप्त करने को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा विवाह सम्मेलन, सर्व जातीय विवाह सम्मेलन जैसे आयोजन करते है। लेकिन कुछ लोग विवाह सम्मेलन कराने की आड़ में आम जनता को लूटने का काम कर रहे है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया। समथर निवासी एक युवक पिछले कई वर्षों से विवाह सम्मेलन आयोजन कराने के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर शादी कराने वाले परिवारों से मिलकर वर पक्ष ओर वधू पक्ष से रकम वसूल कर गायब हो जाता है। जब दूल्हा दुलहन के परिजन बारात बैंड बाजा लेकर विवाह सम्मेलन स्थान पर पहुंचते है तब उन्हें वहां कुछ नहीं मिलता तब उन्हें जानकारी होती है कि वह ठगी का शिकार हो गए। इस युवक ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुछ यही किया। इस युवक ने शोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करते हुए बताया कि बताया कि वह 22 नवंबर को झांसी के बबीना ओर इसके बाद मध्य प्रदेश के जिला दतिया में सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने जा रहा है। साथ ही सम्मेलन में बड़े बड़े राजनेताओं के उपस्थित होने की बात कहकर ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता को अपने जाल में बिछा कर उनसे पंजीकरण के नाम पर दोनो पक्ष से पचास से सत्तर हजार रुपए वसूल कर लिए। इस ठग ने अपना कार्यालय भी मानिक चौक स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में खोल रखा है। साथ ही यह अपने दलालों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को बेवकूफ बनाकर उन्हें शादी कराने ओर दहेज में बाइक, सोफा, टीवी, फ्रिज दिलाने का प्रलोभन देकर पंजीकरण कराकर सभी से रकम वसूल कर ली। आज कई जोड़े बताए गए स्थान पर बबीना पहुंचे जहां न तो उन्हें टेंट, लाइट, बैंड बाजा, ओर न ही कोई तैयारी मिली। जब पंजीकरण कराने वालों ने इस ठग को फोन करके जानकारी ली तो उसका कहना है कि जिला प्रशासन ने उसे अनुमति नहीं दी। वह लोग ओरछा रामराजा मन्दिर या कही ओर शादी कर ले। इसके बाद लोगों जानकारी हुई कि वह लोग सम्मेलन के नाम पर ठगी का शिकार हो गए। इस ठग का अगला पड़ाव अब मध्य प्रदेश के जिला दतिया में है। वहां की भोली भाली जनता को भी यह विवाह सम्मेलन कराने का लालच देकर उनसे पंजीकरण के नाम पर रुपए लूट रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






