झांसी। लोकसभा चुनाव की तैयारी और व्यापारी सम्मेलन में भाग लेने झांसी आए स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज लाने के दौरान गाड़ी पलटने और एनकाउंटर की चर्चाएं लगातार करने वाली समाजवादी पार्टी को माफियाओं की पार्टी बताते हुए कहा की योगी सरकार माफियाओं पर कार्यवाही करती है, इसलिए उन्हें तकलीफ होती है, क्योंकि वह माफियाओं का साथ देते है।मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उतर प्रदेश सरकार के आबकारी एवम मद्य निषेध स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की वह झांसी में व्यापारियों के आयोजित सम्मेलन में भाजपा का छोटा कार्यकर्ता के रूप में आए है। उनका लक्ष्य है 2024 में लोकसभा की यूपी की पूरी की पूरी सीटों से पूरे बहुमत में देश में फिर मोदी सरकार बनाए। इसलिए वह लगातार झांसी सहित यूपी में सभी जिलों में जाकर व्यापारियों से वार्तालाप कर रहे है। वही उन्होंने बताया की आबकारी विभाग के साथ समीक्षा की गई। भांग की दुकानों पर मादक पदार्थ तथा अन्य स्थानों पर बिकने वाले मादक पदार्थ और नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाने के दौरान अखिलेश यादव द्वारा लगातार अतीक की लोकेशन और गाड़ी पलटने वाले बयान पर मंत्री ने कहा की समाजवादी पार्टी माफियाओं को संरक्षण देती है। योगी सरकार 2 ने जिस प्रकार माफियाओं गुंडों पर प्रभारी कार्यवाही बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की है, उस कार्यवाही से सपा को तकलीफ हुई है,ओर तकलीफ उसी को होती है जो माफियाओं को संरक्षण देता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






