झांसी। दो अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री जी की जमाती पर उन्हें नमन करते हुए कर्तव्य निष्ठा से पालन करने के लिए एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन #Jhansi में महापुरुषों के चित्रों पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। उपस्थित अधि0/कर्म0 गण को स्वच्छता, कर्तव्यनिष्ठा एवं नारी-सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ ही विजयादशमी के पावन अवसर पर सभी अधिकारी/कर्मचारीगण एवं महिला रिक्रूट आरक्षियों को मिष्ठान वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


