झांसी। कोतवाली थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश जिला ग्वालियर बोंडापुर निवासी सलमान खान को दस किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर बोंडपुर निवासी सलमान खान बताया। पुलिस ने बाइक पर रखी कपड़े की पोटली से दस किलो आठ सौ ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गांजे की कीमत तीन लाख रुपए से अधिक है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






