Home उत्तर प्रदेश झांसी एसएसपी के निशाने पर था सलमान खान ओर उसका गैंग, देर...

झांसी एसएसपी के निशाने पर था सलमान खान ओर उसका गैंग, देर रात हो गई मुठभेड़

22
0

झांसी। दिन भर गली गली लोडर चलाकर सूने घरों की रेकी कर रात को उन्हें निशाना बनाकर चोरी कांड की घटनाओं को अंजाम देने वाला सलमान खान ओर उसका गैंग झांसी एसएसपी के निशाने पर था। एसएसपी के निर्देशन पर इसकी तलाश में लगी थाना शहर कोतवाली पुलिस की देर रात सलमान खान ओर उसके गैंग से आमना सामना होने पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश ओर पुलिस की ओर से चली गोलियों में सलमान खान ओर उसका एक साथी घायल हो गया। वहीं इनके एक अन्य साथी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात और नकदी बरामद कर तमंचा कारतूस भी बरामद किए है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक बड़ागांव गेट बाहर रहने वाले शांतनु दुबे के घर 8/9 मई की रात नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। इस घटना को गंभीरता से लेकर एसएसपी ने थाना शहर कोतवाली पुलिस को खुलासा करने ओर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के मिलते ही थाना शहर कोतवाली पुलिस ओर स्वाट टीम अपराधियों की तलाश में लग गई थी। पुलिस ने घटना स्थल से लेकर कई किलों मीटर तक तीन सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक किए। पुलिस ने तीन लोगों को सीसीटीवी कैमरे में कई स्थानों से संदिग्ध परिस्थितियों में देखा। इसके बाद पुलिस इनकी तलाश में लग गई थी। जानकारी मिली कि यह चोरी कांड की घटना को अंजाम देने वाला कोतवाली क्षेत्र निवासी सलमान खान ओर उसका गैंग है। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सलमान अपने तीन साथियों के साथ बड़ागांव गेट बाहर मेरी रोड से होते हुए कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंच कर घेराबंद करते उनकी तलाश शुरू कर दी। तभी तीन युवक अंधेरे में स्कूटी से आते दिखाई पड़े। जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे और पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमें चोरों के गैंग के सरगना सलमान खान ओर उसके साथी उरई निवासी राहुल के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। वहीं उनका एक साथी मध्यप्रदेश के डबरा निवासी अरुण ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पूछताछ में तीनो ने शांतनु दुबे के घर हुई चोरी की घटना का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात और दो तमंचा, चार कारतूस एक खोखा ओर एक स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here