Home उत्तर प्रदेश साहू समाज ने एसएसपी को दिया ज्ञापन, निष्पक्ष जांच कि मांग की

साहू समाज ने एसएसपी को दिया ज्ञापन, निष्पक्ष जांच कि मांग की

29
0

झांसी। जिला साहू समाज के तत्वावधान में आज साहू समाज एसएसपी से मिला और ओम प्रकाश साहू पर दर्ज गंभीर धाराओं के मुकदमे में निष्पक्ष जांच कराए जाने ओर न्याय दिलाने की मांग की।गुरुवार को जिला साहू समाज झांसी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र साहू के नेतृत्व में दर्जनों लोगों का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिला और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया की गत दिवस थाना शहर कोतवाली में ओम प्रकाश साहू तथा उनकी पत्नी निवासी आरटीओ ऑफिस के पास के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने दर्ज किए गए मुकदमे की निष्पक्ष जांच करा कर न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन के मध्यम से बताया की ओम प्रकाश साहू और उनकी पत्नी पर रंजिशन आए दिन फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक कैलाश साहू, भाजपा नेता अमित साहू, जगदीश साहू, राजेश साहू, हरभजन साहू, सुरेंद्र साहू, मिथलेश साहू सहित दर्जनों लोग आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here