झांसी। जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास को लेकर चल रही रंजिश में विपक्षियों ने फर्जी तरीके से तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इसकी निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पीड़ितों ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। गुरुवार को बरुआ सागर के घसर पुरा निवासी प्रकाश कुशवाह ओर मोहित कुशवाह, मनोज कुशवाह ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी जमीन पर कुछ दबंग लोग अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। पूर्व में भी उन्होंने चूना डालकर कब्जा करने का प्रयास किया था। जिसकी शिकायत बरुआ सागर थाने पर की थी। उन्होंने बताया कि गत दिनों विपक्षी ओर एक विशेष समुदाय के व्यक्ति का आपसी विवाद हो गया। उस विवाद के दौरान वह दोनों भाई झांसी में थे। लेकिन विपक्षी ने विशेष समुदाय के व्यक्ति के साथ उन तीनों भाइयों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवा दी। उन्होंने एसएसपी से मांग करते हुए बताया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच ओर सीसीटीवी फुटेज निकाल कर उन्हें न्याय दिवाया जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






