झांसी। गत दिनों थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के पेंच मोहल्ला में हुई मारपीट की घटना में एक पक्षीय कार्यवाही से नाराज महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दबंग प्रवृति के है, पूर्व की सरकार में भी वह उनका लगातार उत्पीड़न करते रहे ओर फर्जी मुकदमे दर्ज कराते रहे ओर अब फिर पुलिस से सांठगांठ कर मारपीट कर फर्जी मुकदमा लिखा रहे। जबकि उनके पुत्र को गंभीर चोट आई है, ओर पुलिस उनके घायल पुत्र का इलाज नहीं करवा रही ओर न ही रिपोर्ट दर्ज कर रही। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहा गंज होटल हाइवे के पीछे निवासी श्रीमती शोभा राजपूत सहित दर्जनों महिलाओं ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गत दिनों विपक्षियों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट कर दी। जिसमें उसके पुत्र को गंभीर चोट आई। उसका आरोप है कि पुलिस ने विपक्षियों से सांठगांठ कर ली ओर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की बल्कि विपक्षियों के कहने पर उनके खिलाफ झूठी कार्यवाही की जा रही है। उनका आरोप है कि विपक्षी दबंग प्रवृति के है पूर्व में पिछली सरकार में भी उनका लगातार उत्पीड़न करते रहे ओर अब फिर कर रहे है। पीड़ित ने पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






