झांसी। खाद्य की समस्या को दूर कराने की मांग को लेकर आज सहकार भारती/ राष्ट्रभक्त संगठन कृषि विभाग पहुंचा और अधिकारियों से वार्ता की।शुक्रवार को सहकार भारती के विभाग संयोजक एवं राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिए के नेतृत्व में जिला कृषि अधिकारी एवं जिला सहकारिता अधिकारी से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने किसानों को मिलने वाली खाद जो सहकारी समितियां एवं प्राइवेट दुकानों के माध्यम से दी जा रही है। उन पर शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों का पालन करने अर्थात प्रत्येक समिति पर खाद की रेट लिस्ट चस्पा करने डीएपी एवं यूरिया खाद्य को समितियां के माध्यम से प्राइवेट दुकानदारों से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर न बेचे के संबंध में वार्ता की जो मूल्य से अधिक पर बेच रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की खाद्य की उपलब्धता किसानों को सुनिश्चित की जाए यह मांग भी की। अधिकारी द्वारा ने बताया कि हम सभी सहित जिलाधिकारी द्वारा भी निगरानी की जा रही है पूरा प्रयास है। किसानों को कोई परेशानी ना हो प्रतिनिधि मंडल में अजय रावत, संतोष करेला, अर्पित शर्मा दीपक वर्मा, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






