Home उत्तर प्रदेश सहकार भारती ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्वयं सहायता समूह से...

सहकार भारती ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्वयं सहायता समूह से संबंधित बैठकों का किया आयोजन

26
0

झांँसी। सहकार भारती के झोकन बाग स्थित विभाग कार्यालय पर आज स्वयं सहायता समूह की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महानगर के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे स्वयं सहायता समूह की प्रदेश सह प्रमुख कोमल गुप्ता ने सभी सदस्यों से स्वयं सहायता समूह से संबंधित चर्चा की एवं विस्तार के बारे में जानकारियां दी कि किस तरह हम क्षेत्र में रोजगार की वृहद व्यवस्थाएं करके लाभ अर्जित कर सकते हैं। विभाग के संयोजक संदीप सरावगी ने भी रोजगार से संबंधित विषयों पर चर्चा की वहीं महानगर की महिला प्रमुख सपना सरावगी ने कहा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए महिलाओं को भी रोजगार के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए और परिवार के पालन पोषण में हाथ बटाना चाहिए हमारे क्षेत्र में रोजगार की वृहत संभावनायें हैं सरकार भी सहयोग कर रही है लेकिन जानकारी के अभाव में लाभ नहीं मिल पा रहा है यदि कोई समिति रोजगार सृजन करना चाहती है और किसी समस्या का सामना कर रही है तो वह विभाग कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। तत्पश्चात बबीना क्षेत्र के आरा मशीन स्थित सिमरावारी पंचायत घर में सहकार भारती के स्वयं सहायता समूह की एक बैठक एवं समूह के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम भारत माता एवं सहकार भारती संस्थापक लक्ष्मणराव ईनामदार के पर दीप प्रज्ज्वलित पुष्पाआर्चन कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा बनाए हुए उत्पादों की एक छोटी सी प्रदर्शनी लगाई गई जिसको लखनऊ से आई हुई सहकार भारती की एसएसजी प्रदेश सह प्रमुख कोमल गुप्त ने सभी महिलाओं के उत्पादों को देखकर उनकी सराहना करते हुए उनके उत्पादों को झांँसी से बाहर मार्केटिंग के माध्यम से उनके उत्पादों को उचित मूल्य दिलवा कर विकवाने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सहकार भारती के माध्यम से समूह की महिलाएं जो भी उत्पाद तैयार कर रही हैं या कोई भी प्रोडक्ट बना रही हैं वितरण के लिए भी उनको स्टाल दिलवाने का प्रयास किया जाएगा खासकर मेले के माध्यम से महिलाओं को सहयोग करते हुए आगामी दिनों में उनको विभिन्न जगहों पर सहकार मेले लगवाने की पहल भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में समूह की महिलाओ को झांँसी में एक प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें बुंदेलखंड की महिलाएं को विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में, एसएसजी सह प्रमुख गीता त्रिपाठी, विभाग सह संयोजक प्रवीण भार्गव, जिलाध्यक्ष सतीश राय, महामंत्री उदय सोनी, उपाध्य्क्ष प्रमेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राममिलन यादव, विधि प्रकोष्ठ से योगेश कैलासिया, सम्पर्क प्रमुख मयूर वर्मा, एसएसजी सह प्रमुख संगीता जोशी, महिला सह प्रमुख नीता माहौर, कोषाध्यक्ष बसंत गुप्ता, कानपुर सहएसएसजी प्रमुख तृप्ति अग्निहोत्री गंगासागर क्लस्टर एवं श्रीमहाकालेश्वर एससजी अध्यक्ष हेमलता राजपूत, नवसृजन एससजी अध्यक्ष आकांक्षा ताम्रकार, शकुंतला कुशवाहा,ज्योति प्रजापति मालिन देवी ,गौरी मालती रैकवार, मीरा चौहान विनम वत्स, शीला सिंह, सीमा यादव, सजनी लोधी, किरण साहू, नेहा साहू , मीना अहिरवार, नेहा खटीक सहित कई समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सहकार गीत और समापन मंत्र का वाचन महानगर के सहसंगठन प्रमुख अतुल वर्मा ने किया, कार्यक्रम का संचालन महानगर की संगठन प्रमुख संजय पहारिया ने किया एवं आभार नवसृजन एससजी की अध्यक्ष आकांक्षा ताम्रकार के द्वारा व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here