Home उत्तर प्रदेश साहब गांजा, सट्टा माफिया के आतंक से बचाओ, घरों के बाहर...

साहब गांजा, सट्टा माफिया के आतंक से बचाओ, घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं हटाने पर दे रहा धमकियां

22
0

झांसी। पिछले काफी समय से बड़े पैमाने पर खुशीपुरा कपूर टेकरी पर चल रहे मादक पदार्थ ओर सट्टे के अड्डे को संचालित कर रहे माफिया की धमकियों से डरे सहमे दर्जनों मोहल्ला वासी एसएसपी के द्वार पहुंचे। जहां उन्होंने माफिया से खुद को बचाने की गुहार लगाई है। नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुरा कपूर टेकरी निवासी मोहल्ला के दर्जनों लोग आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए आरोपलगाया कि उनके क्षेत्र में रहने वाला दबंग सजा याफ़्ता अपराधी पिछले काफी समय से क्षेत्र में सट्टे ओर मादक पदार्थ गांजे का कारोबार कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस माफिया के तार नई बस्ती निवासी दबंग सट्टा कारोबारी से जुड़े है। उनका आरोप है कि इस माफिया के सट्टे ओर मादक पदार्थ बिक्री के कपूर टेकरी से कई वीडियो वायरल हो चुके लेकिन संबंधित पुलिस चौकी से इसे संरक्षण प्राप्त होने पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती। जिससे इसके हौसले इतने बुलंद है कि यह आए दिन पूरे कपूर टेकरी इलाके में खुलेआम असलाह लेकर घूमता है और लोगों को धमकियां दिलवाता है। क्षेत्र वासियों का आरोप है कि उनके घरों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे न हटाने पर धमका रहा है। क्षेत्र वासियों ने बताया कि इस दबंग से पूरा इलाका इतनी दहशत में है कि कोई भी इसका विरोध नहीं कर सकता है, कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। खबर में लगी यह फोटो तीन दिन पुरानी है, जब देर रात सीसीटीवी कैमरे न हटाने पर माफिया or क्षेत्र वासियों का विवाद हुआ था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here