Home उत्तर प्रदेश साधु त्याग करते हैं, गृहस्थ श्रावक दान करते हैं : सौरभ सर्वज्ञ

साधु त्याग करते हैं, गृहस्थ श्रावक दान करते हैं : सौरभ सर्वज्ञ

28
0

झांसी। महानगर के समस्त जिनालयों में पर्वाधिराज पर्युषण दसलक्षण पर्व के आठवें दिन जैन मंदिरों में “उत्तम त्याग धर्म” की भक्ति आराधना की गई।• *करुणास्थली:-* मेडिकल कॉलेज झांसी के सामने पहाड़ी पर स्थित श्री भगवान महावीर करुणास्थली पर विराजमान भगवान महावीर स्वामी की विशाल प्रतिमा का अभिषेक बाहुबली जैन ने विधिपूर्वक मंत्रोच्चार निर्देशन में दुष्यंत जैन, आशीष जैन (नगरा), इंजी.अतिशय जैन ‘विश्व परिवार’, डा. सागर जैन,  शिखरचंद पुजारी ने किया। शांतिधारा का सौभाग्य डॉ. जिनेंद्र जैन एवं डॉ जयेश जैन ‘विश्व परिवार’ को प्राप्त हुआ । श्रीमती पुष्पा जैन, श्रीमती आशा जैन, श्रीमती रचना जैन, श्रीमती सविता जैन आदि ने मंगल आरती का सौभाग्य प्राप्त किया।• *चंद्रोदय तीर्थ:-* श्री दिगम्बर जैन चंद्रोदय तीर्थ के समवसरण मंदिर में चतुर्दिक विराजमान अष्टम तीर्थंकर श्री चंद्रप्रभु भगवान का महामस्काभिषेक, शांतिधारा सौरभ जैन सर्वज्ञ के मंत्रोच्चार निर्देशन में आयुष जैन, सार्थक जैन, अंशुल जैन बघेरा, अंकित सर्राफ, मनोज जैन बॉबी, सजल जैन चैनू ने किया। श्रीमति निकिता जैन ने श्रीजी की मंगल आरती कर महार्घ समर्पित किया।

इस अवसर पर उत्तम त्याग धर्म को परिभाषित करते हुए सौरभ जैन सर्वज्ञ ने कहा कि साधु त्याग करते है और गृहस्थ श्रावक दान करते हैं। जैन दर्शन के अनुसार अगर किसी साधु के पास दो कौड़ी है तो वह दो कौड़ी का नहीं और अगर किसी गृहस्थ के पास दो कौड़ी भी नहीं तो वह दो कौड़ी का नहीं। आहार दान, औषधि दान, ज्ञान दान, अभय दान ये चार प्रकार के दान होते हैं। आध्यात्मिक दृष्टि से राग-द्वेष, क्रोध, मान आदि विकार भावों का आत्मा से छूट जाना ही उत्तम त्याग है। खबर का बॉक्स*16 सितम्बर को उत्तम आकिंचन धर्म की भक्ति आराधना होगी।*पंचायत सदस्य गौरव जैन नीम ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी तिथि अनुसार पर्वाधिराज पर्युषण दसलक्षण पर्व के नौवें दिन 16 सितम्बर को “उत्तम आकिंचन धर्म” की भक्ति आराधना की जाएगी।*पर्युषण समापन पर जैन मंदिरों में होगें वार्षिक कलशाभिषेक समारोह*सकल दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि पर्युषण पर्व के समापन के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार 17 सितम्बर को गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में वार्षिक कलशाभिषेक होगा।  बुधवार 18 सितम्बर को कटरा जैन मंदिर से श्रीजी की विशाल रथयात्रा उपरांत वार्षिक कलशाभिषेक होगा। गुरुवार 19 सितम्बर को डरू भौंडेला स्थित गुदरी जैन मन्दिर में वार्षिक कलशाभिषेक समारोह आयोजित होगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here