Home Uncategorized एकता पदयात्रा के दौरान जगह जगह केक काट कर मनाया गया सदर...

एकता पदयात्रा के दौरान जगह जगह केक काट कर मनाया गया सदर विधायक का जन्मदिवस, नंदनपुरा पर हरिओम यादव ओर बंटी साहू ने किया जोरदार स्वागत

74
0


झांसी। लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती भारतीय जनता पार्टी द्वारा पखवाड़ा के रूप में मनाई जा रही थी। मंगलवार को इसके अंतिम दिन झांसी में सदर विधायक पंडित रवि शर्मा के नेतृत्व में प्रेमनगर से एकता पदयात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों भाजपाई शामिल हुए और पांच किलों मीटर से अधिक इस पदयात्रा के दौरान लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने कैसे अखंड भारत का निर्माण किया इसकी जानकारी दी है। साथ ही आज सदर विधायक के जन्मोत्सव पर उनके समर्थकों ने पदयात्रा के दौरान जगह जगह पदयात्रा का स्वागत करते हुए विधायक का जन्मदिवस भी केक काट कर मनाया। बुलडोजर से जगह जगह हुई पुष्प वर्षा इसी क्रम में नंदनपुरा के पास लहर गांव निवासी हरिओम यादव, अमित उर्फ बंटी साहू, अनिल पाठक, मनीष राजपूत, मनोज पटेरिया, गोकुल दुबे, कमलेश राजपूत, अनिल राजपूत, सचिन पुरोहित, शबीर खान, राजेंद्र आदि ने सदर विधायक के जन्मदिवस पर मिठाई बांटी और विधायक का जोरदार स्वागत करते हुए केक कटवाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here