झांसी। रियल स्टेट के कारोबार में जनता में साफ स्वच्छ छवि बनाकर उभर रही विश्वारि रियल स्टेट कंपनी का सिविल लाइन कार्यालय का शुभारंभ हो गया। नव वर्ष के पहले दिन रविवार को सिविल लाइन स्थित विश्वारी रियल स्टेट कंपनी का सदर विधायक रवि शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कंपनी के अभिषेक, सगीर, पहलवान, राहुल गुप्ता, भानू मामा, रोहित वरसैया, गोलू महाराज, राजू कमरिया, संजीव पाठक, राजू वरसैया, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






