
झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव कार्यक्रम में मां की भक्ति के गीतों पर सदर विधायक और उनकी धर्मपत्नी डांडिया उत्सव में झूमे।नवरात्रि उत्सव पर अष्टमी को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल महिला सभा जिलाध्यक्ष शालिनी गुरवकशानी के नेतृत्व में आयोजित डांडिया उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि सदर विधायक रवि शर्मा और उनकी धर्मपत्नी रही।


डांडिया उत्सव कार्यक्रम में शहर के समस्त व्यापारी अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। डांडिया उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक ने दीप प्रवज्जलित कर किया। शुभारंभ के बाद मां की आराधना करते हुए भक्ति गीतों पर डांडिया गरबा खेला गया। इस दौरान सदर विधायक भी खुद को नही रोक पाए मां की भक्ति में लीन होकर छड़ी हाथ में लेकर डांडिया खेला। इस दौरान व्यापारी नेता संजय पटवारी, समाज सेविका डॉक्टर नीति शास्त्री, पंकज शुक्ला, सोनू उपाध्याय, अजय चढ्ढा, मनीष रावत सहित सैंकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






