झांसी। नगर निगम के चुनाव आते ही पुलिस ने शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने और शांति सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपनी कमर पूरी तरह से कस ली। लेकिन पुलिस की इस कार्यवाही में कही न कही लापरवाही भी सामने आ रही है। सदर बाजार थाना पुलिस ने चुनाव में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ लगातार 107/116 की कार्यवाही शुरू कर दी। लेकिन इस कार्यवाही में पुलिस ने अनदेखी करते हुए कार्यवाही की है। सदर बाजार पुलिस की यह कार्यवाही एक नाबालिग बालिका पर भी की गई। इससे यह साफ जाहिर होता है की सदर बाजार पुलिस को नाबालिग बालिका से शांति का खतरा सता रहा है। स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग बालिका को तो आज तक यह नही पता की अपराध क्या होता है। उसे इस बात की जानकारी आज उस समय हुई जब उसके घर मजिस्ट्रेट के यहां से नोटिस पहुंचा जिस पर लिखा था की आपने लड़ाई झगडे में सहयोग किया था इसलिए आप अशांति फैला सकती हो आपको शांति भंग में पावद किया जाता है। नोटिस में पुलिस ने बालिका की उम्र 20 वर्ष दर्शाई है जबकि उसकी उम्र 16 वर्ष आधार कार्ड और स्कूल की मार्कशीट दर्शा रही है। पीड़िता का नाम तान्या शर्मा बताया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





