झांसी। भाजपा प्रत्याशी वार्ड नंबर 36 प्रेमगंज दित्तिय से सचिन अजय मिश्रा को क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग और प्यार मिल रहा है। आज शाम सचिन अजय मिश्रा के चुनाव कार्यालय का सदर विधायक ने शुभरंभ किया जिसमे सेंकड़ों क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। साथ ही सचिन मिश्रा ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि उनके चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर भारी मतों से वोट दिलाकर उन्हे जीत दिलाए। उन्होंने कहा की जनता ने उन्हे इस बार आशीर्वाद दिया तो वह अपने वार्ड की तस्वीर बदल देंगे।
रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज






