Home Uncategorized कोचिंग सेंटर की छवि धूमिल करने ओर खुद को आर्थिक लाभ लेने...

कोचिंग सेंटर की छवि धूमिल करने ओर खुद को आर्थिक लाभ लेने के लिए शोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह

25
0

झांसी। यूपी एससी की तयारी कराने में झांसी में टॉप पर आने वाली स्टडी वर्ल्ड संस्थान को बदनाम करने की नियत से कुछ कोचिंग सेंटर संचालक और दो युवतियों द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाकर जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर शोशल मीडिया पर फर्जी अफवाह फैलाई जा रही। जबकि कोचिंग सेंटर के दर्जनों छात्र छात्राओं ने शिकायती पत्र में लगाए गए आरोपों को फर्जी बताते हुए शिकायत कर्ता छात्राओं गंभीर आरोप लगाए है।मिशन गेट स्थित स्टडी वर्ड संस्थान के डायरेक्टर रवि नोगरैया ने शहर कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया की उनके कोचिंग की बढ़ती लोकप्रियता और छात्र छात्राओं के अच्छे रिज़ल्ट आने से परेशान कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों ने उनके कोचिंग की छवि धूमिल करने के लिए दो ऐसी छात्राओं का सहारा लिया जो कई जगह हंगामा और कई लोगों से अभद्रता कर चुकी है। यह दो छात्राओं ने दूसरों के बहकावे में आकर धमकी देते हुए अवैध रूपयो की मांग की। जब कोचिंग के डायरेक्टर रवि ने रूपयो की मांग पूरी करने से इंकार कर दिया तो बुधवार को साजिशन उनकी कोचिंग के खिलाफ फर्जी मनगढ़ंत आरोप लगाकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया और शोशल मीडिया पर छवि धूमिल करने के लिए बयान बाजी की। रवि ने बताया पूरे प्रकरण की जांच कर ली जाए उनका कोचिंग सेंटर कही से भी गलत नही है, दोनो छात्राओं द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार और असत्य है, उन्होंने कहा की कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों के इशारे पर उन्हे बदनाम करने की साजिश के तहत यह सब किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here