झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के उपलक्ष्य में 108 कुंडीय रुद्र चंडी महायज्ञ कार्यक्रम से 1857 से 1947 में देश हित के लिए शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक शहीदों की आवाज समिति के अध्यक्ष हेमंत परिहार, संस्था के संस्थापक आत्मजीत सिंह ने सोमवार को आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की रानी लक्ष्मीबाई जी की जन्म जयंती के उपलक्ष में हो रहे 108 कुंडीय रुद्र चंडी महायज्ञ के कार्यक्रम के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता आज शाम 4:00 बजे क्राफ्ट मेला ग्राउंड में सम्पन्न हुई । भारतवर्ष की जनता जनार्दन को सूचित किया जाता है कि शहीदों की आवाज संस्था द्वारा आयोजित रूद्र चंडी महायज्ञ के माध्यम से 1857 ईसवी से 1947 ईसवी तक के स्वतंत्रता आंदोलन में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि यज्ञ आहुति के रूप में दी जा रही है यह दिव्य महायज्ञ वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जन्म जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है प्रेस बंधुओं से निवेदन है कि यह आवाज जनता जनार्दन तक पहुंचाएं एवं शहीदों को आप की ओर से एक आहुति भी देने की कृपा करें।शहीदों की आवाज संस्था द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जन्म जयंती समारोह के पावन अवसर पर आगामी 16 नवंबर से 22 नवंबर 2022 तक झांसी के क्राफ्ट मेला ग्राउंड में 108 कुंडीय रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। महायज्ञ हेतु कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी यज्ञ स्थल पर 14 नवंबर को शाम 4:00 बजे दी गई जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत परिहार जी ने बताया समिति ने 10 दिन पूर्व रजिस्ट्रेशन करना प्रारंभ कर दिए थे 13 नवम्बर तक लगभग 1450 यजमान रजिस्टर हो चुके हैं और 15 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन पूरे कर लिए जाएंगे |यज्ञ में प्रतिदिन प्रत्यक्ष रूप से 300 परिवार शामिल होंगे यह सभी यजमान महारानी लक्ष्मीबाई जी की जन्म जयंती समर्पित यज्ञ में आहुति करेंगे 16 से 22 नवम्बर तक यज्ञ का समय 3:00 से 5:00 बजे तक रहेगा और लगभग 2000 से 2500 परिवार इसमें शामिल होंगे। जिस प्रकार से झाँसी के जनमानस में उत्साह दिखाई दे रहा है उससे लगता है की 22 नवम्बर पूर्ण आहुती में 5 हजार से 10 हजार लोग शामिल होंगे | संस्थापक आत्मजीत सिंह ने बताया की हमारी संस्था इस प्रकार के आयोजन पूर्व में भी देश के अलग – अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये है और आगे भी करती रहेंगी | झाँसी वासियों से निवेदन है की आप सभी लोग बढ़-चढ़कर इस यज्ञ में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें ।ब्रह्मचारी महेश सवरूप देहरादून वाले, यज्ञाधीश अचार्य प्रेम नारायण, आचार्य शिव प्रकाश तिवारी, नीरज सिंह, डायरेक्टर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी, झांसी शहर के समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






