झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर शराब की दुकान को खोलने को लेकर हुए हंगामा को लेकर आबकारी विभाग सतर्क हो गया है। आबकारी विभाग जनता की ओर शराब की दुकान का ठेका लेने वाले ठेकेदार दोनो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समाधान करेंगे। अनावश्यक उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट पर देशी शराब की दुकान खुलने को लेकर पार्षद अनिल सोनी के साथ दर्जनों महिला पुरुषों ने दुकान पर पहुंच कर जमकर हंगामा काटा और प्रशासन से दुकान बंद कराने की मांग की। वही दोपहर बाद नई बस्ती चांद दरवाजे पर खुल रही देशी शराब की दुकान को बंद कराने को लेकर दर्जनों लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा जमकर हंगामा काटा और दुकान बंद कराने की मांग की। क्षेत्रवासियो का आरोप है की घनी आबादी में देशी शराब की दुकान खुलने से युवा पीढ़ी वरवाद होगी। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी को समझा बुझा कर शांत करा दिया। नई बस्ती चांद दरवाजा इलाका में क्षेत्र वासियों का आरोप है की उनके इष्ट देव का मंदिर बना हुआ है, मंदिर के पास देशी शराब की दुकान खोलने से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया की जनता और शराब की दुकान लेने वाले ठेकेदारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा की नई बस्ती चांद दरवाजा पर खुलने वाली दुकान का विरोध मंदिर को लेकर है, यदि मंदिर रजिस्टर्ड होगा और दुकान नही खोलने दी जाएगी। वही बताया जा रहा है इसी के पास कई मीट की दुकानें भी खुली हुई है। उनसे आपत्ति नहीं है। यह बिंदु जांच का विषय है। वही सूत्र बताते है की चांद दरवाजा नई बस्ती में शराब की दुकान खोलने का विरोध एक प्रायोजित है। जिसका ठेका नही हुआ वह इस प्रकार का प्रायोजित हंगामा करा रहे है। वही दतिया गेट पर हंगामा करने वाले लोगों का आरोप था की यहां छेड़खानी आदि जैसी घटनाएं बढ़ जाएगी। इस पर आबकारी विभाग के निर्देशन पर दोनो शराब की दुकानों पर जनता की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए है। वही बताया जा रहा है की दुकान में घुसकर जबरन दुकान बंद कराने और तोड़फोड़ करने का किसी को अधिकार नही। अगर किसी ने इस प्रकार की घटना की तो उसके खिलाफ एफआईआर होगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






