झांसी। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कोलेज में मरीज की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा जारी कर दिया। इधर हंगामा देख वार्ड बॉय और जूनियर डॉक्टर मौके पर आ गए। परिजनों व वार्ड बॉय में मारपीट भी हो गई। वही मृतक के परिजनों ने बंधक बनाकर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला निवासी रोहित सेन महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में एडमिट था। गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे रोहित की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने आरोप लगाया की बैंटीलेटर वार्ड से सिफ्ट करने के दौरान कर्मचारियों ने रोहित के मुंह पर ऑक्सीजन वाला मास्क सही नही लगाया जो हट गया। जिससे रोहित की मौत हो गई। इधर हंगामा की सूचना पर जूनियर डॉक्टर और मेडिकल के कर्मचारी मौके पर आ गए। वार्ड बॉय और मरीज तीमारदारों में मारपीट हो गई। इधर मेडिकल कर्मचारियों ने परिजनों को गेट बंद कर बंधक बना लिया। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






