झांसी। देर रात एक विवाह समारोह में शराब के नशे के दौरान दो पक्ष में जमकर मारपीट हंगामा हो गया। करीब पंद्रह मिनट चले इस हंगामे में मारपीट करते हुए दोनों पक्ष के लोग सड़कों तक आ गए। इधर घटनावकी सूचना पर पहुंची पुलिस आपस में मारपीट हंगामा करने वालों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा रोड स्थित एक विवाह घर में मसीहा गंज निवासी विशेष समुदाय की युवती पक्ष का विवाह समारोह कार्यक्रम गुरुवार की शाम आयोजित किया जा रहा था। शाम करीब नौ बजे जब विवाह समारोह स्थल पर बारात पहुंची, इसके बाद युवती ओर युवक पक्ष के कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर आपस में गाली गलौज करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हंगामा होने लगी। मारपीट की घटना से वहां भगदड़ मच गई। इधर दोनों पक्ष के लोग आपस में मारपीट करते हुए विवाह घर से बाहर निकल कर सड़क पर एक दूसरे पर जमकर हमलावर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना सीपरी बाजार की मसीहा गंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आपस में हंगामा मारपीट करने वाले लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





