झांसी। जिला अस्पताल में मारपीट में घायल मरीज के साथ आए तीमारदारों ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया जब मरीज की मौत हो गई। तीमारदारों का आरोप था की उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के करारी निवासी 22 वर्षीय राहुल की चार दिन पूर्व वही के रहने वाले युवकों ने मारपीट कर दी थी। जिससे वह घायल हो गया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां सोमवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। राहुल की मौत के बाद परिजन हंगामा काटने लगे। इनका आरोप है की डॉक्टरों ने लापरवाही से उपचार करते हुए गलत इंजेक्शन दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मृतक पक्ष के हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास जारी था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






