झांसी। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आरटीओ विभाग सड़कों पर उतर कर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाने की अपील कर रहे, साथ ही नियमों को उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों के चालान भी काटे गए। मंगलवार को एआरटीओ हेमचंद गौतम, सुरेन्द्र अग्रवाल कुमार अपनी टीम के साथ इलाईट चौराहा पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूली बच्चों को स्कूल से घर दो पहिया वाहनों से ले जाने वाले अभिभावकों को बिना हेल्मेट के वाहन चलाने पर चालान करते हुए बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग प्रोमिस करे कि आपके पापा, भाई या घर का कोई भी सदस्य आपको दो पहिया वाहन से स्कूल लाने ले जाने के समय हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाएंगे। साथ ही तीन पहिया वाहनों के भी चालान किए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



