झांसी। आरपीएफ में क्राइम ब्रांच में तैनात ए एस आई ने देर स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा। सूत्र बताते है आत्महत्या करने वाले ए एस आई पर काफी कर्ज था। जिसको लेकर वह परेशान रहता था। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा निवासी भगवान दास वर्मा झांसी मंडल झांसी में रेल सुरक्षा बल में क्राइम ब्रांच डॉग स्क्वायड कार्यालय में तैनात था। देर रात वह कार्यालय में ही रुकता था। देर रात उसने स्टोर रुम में जाकर रस्सी से फंदा बनाकर उस पर लटक कर आत्मघात कर ली। घटना की सूचना आज सुबह मिलने पर हड़कंप मच गया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






