
झांसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को शिवाजी नगर की माँ काली बस्ती में पथ संचलन का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
यह पथ संचलन कुलदीप स्कूल से प्रारंभ होकर बकरा मंडी से – सागर गेट होते हुए – वापस कुलदीप स्कूल में संपन्न हुआ । स्वयंसेवकों ने अनुशासनबद्ध होकर बस्ती में मार्च किया और एकता तथा देशभक्ति का संदेश दिया। संचलन मार्ग पर जगह जगह आम जन मानस के द्वारा पुष्प वर्षा की गयी।
पथ संचलन से पूर्व विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन हुआ जिसमे महानगर विद्यार्थी प्रमुख योगेश ने संघ के देश के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत की सांस्कृतिक आत्मा का प्रतिनिधित्व करता है।उन्होंने कहा कि संघ ने देश में सेवा, संगठन और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत किया है। उन्होंने आज की पीढ़ी को संघ के अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उनके साथ मंच पर यशवंत द्विवेदी सह नगर कार्यवाह उपस्थित रहे। स्वयंसेवको ने अपने शताब्दी वर्ष में समाज के हर वर्ग तक अपनी विचारधारा पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर सायं महानगर प्रचारक सचिन, कुलदीप दांगी, शिवम शर्मा, अंकित, ऋषभ, पारस, अभय, भूपेंद्र, कृष्णकांत, दिलीप पुरी, प्रिंस , चिराग, अनुज, अतुल आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


