झांसी। संफ्रान अशोक सिटी निवासी डॉ संजीव कुमार एवं श्रीमती ज्योति वर्मा (शिक्षिका) की सुपुत्री कु. रोशनदीप वर्मा द्वारा नीट यूजी 2022 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3000 हासिल करने पर परिवार, रिश्तेदारों व कालोनीवासियों में हर्ष की लहर है। परिवारजन तो बेटी की लगन और सफलता से बहुत ही खुश है। रोशन दीप का कहना है कि परिजनों की एक अच्छे मार्गदर्शक के रूप में प्रेरणा से ही आज मुझे यह सफलता मिली है आगे भी और प्रयास जारी रहेगा एवं मैं पूरी लगन व सेवाभाव से समाज की सेवा करूंगी। परिवार की खुशी में शामिल कॉलोनी के गणमान्य नागरिकों द्वारा कु. रोशनदीप वर्मा ,उनके पिता डॉ. संजीव कुमार , मां श्रीमती ज्योति वर्मा व भाई ध्रुवकुमार को पुष्पगुच्छ देकर व माल्यार्पण कर बधाई और शुभकामनाएं दीं एवं सम्मानित किया। इस अवसर पर पं. कृष्ण बिहारी नायक इं. हंसराज बौद्ध, मोहन पुरी, देवेंद्र निरंजन, डॉ. सतीश चंद्रा, डॉ. विक्रम राजपूत, प्रवीण रावत, प्रमोद अग्रवाल, अर्पित राय, सीताराम स्वर्णकार, इं. राजकुमार बिराटिया, प्रदीप दक्ष, मनोज शिवहरे, इं. मानवेंद्र धमैनिया आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






