Home उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मी बनकर रिटायर्ड रेलकर्मी से लूट

पुलिस कर्मी बनकर रिटायर्ड रेलकर्मी से लूट

29
0

झांसी। दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने एक रिटायर्ड रेल कर्मी को रोक कर उसे थाना चलने धमकी देकर सोने की अंगूठी और गले से सोने की चैन लूट ली और भाग गए। फिलहाल घटना संदिग्ध लग रही। लेकिन पीड़ित का कहना है सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एसआईसी स्कूल के सामने प्रेमगंज निवासी सरजू प्रसाद रेलवे से ड्राइवर के पद से रिटायर है। उन्होंने बताया की आज सुबह करीब बारह बजे वह अपनी स्कूटी से सीपरी बाजार से घर जा रहा था। तभी हीरोज ग्राउंड के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हे रोक लिया और बोले हम पुलिस वाले है। तुम्हारे खिलाफ शिकायत आई है थाने में कई दिनों से तुम्हारी तलाश है, इसके बाद उसे धमका कर उसके गले से सोने की चैन और हाथ से अंगूठी छीन कर भाग गए। जब तक सरजू प्रसाद चीखता चिल्लाता तब तक बाइक सवार दोनो बदमाश भाग गए। उन्होंने बताया की घटना पूरी पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। वही पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here