Home Uncategorized रिसाला चुंगी ओर कानपुर वाई पास पर खुलेआम चल रहा गीपपे वाला...

रिसाला चुंगी ओर कानपुर वाई पास पर खुलेआम चल रहा गीपपे वाला जुआ, शोशल मीडिया पर हो चुका वीडियो वायरल, चिरगांव, मोठ के लोग गिरोह में शामिल

47
0

झांसी। मजदूर, ट्रक चालकों की मेहनत की गाड़ी कमाई को एक लगाओ अस्सी पाओ का झांसा देकर खुलेआम लूट ली जा रही। यह लूट खसोट कानपुर वाई पास और रिसाला चुंगी पर चिरगांव, मोठ ओर कोँछाभंवर का गिरोह कर रहा है। खुलेआम चल रहे इस गिप्पी के जुआ का शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी इस गिरोह पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। यह अपना कारोबार बदस्तूर जारी रखे है। आपको बता दे कि मऊरानीपुर तिराहा और कानपुर वाई पास तिराहा ऐसी जगह है, जो देश के चारों दिशाओं का जाने वाला मार्ग है। यहां से दूर दराज से आने जाने वाले मजदूर, ट्रक चालक, तथा अन्य शहरों में नौकरी कर अपने घर जाने वाले लोग बस, ट्रक आदि में यही से सवार होते है। ऐसे लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए एक लगाओ अस्सी पाओ का झांसा देकर गिप्पी से जुआ संचालित कराने वाला गिरोह यहां सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक सक्रिय रहता है, दिन दहाड़े हो रहे इस गिप्पी वाले जुआ में ज्यादा पैसे घर ले जाने की चाहत में लोग अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई इसी में हार जाते है, यह गिरोह एक दांव पांच सौ रुपए से कम नहीं लगाता। इसके कई आपे टैक्सी वाले भी बरवाद हो रहे है। यह गिरोह में शामिल लोग चिरगांव, मोठ से यहां आते है, गिप्पी घुमाने वाला मास्टर माइंड कोछा भांवर से आता है, यह लोग किसी भी ठेके पर फट्टा बिछा कर दस से पंद्रह मिनट गेम चलाते है, फिर आधा घंटे का ब्रेक देकर भीड़ जुटने पर दुबारा चालू कर देते है। आपको बता दे कि यह गिरोह जो कार्य कर रहा वह पूरी तरह कानूनी जुर्म है, इसी लिए इस गेम को प्रदर्शनी, मेले में प्रतिबंधित रखा गया है। लेकिन झांसी के रिसाला चुंगी ओर कानपुर वाई पास पर यह गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो कर कार्य कर रहा है। इनकी इस लूट खसोट का एक वीडियो शोशल मीडिया पर एक सप्ताह पूर्व वायरल हो चुका है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here