झांसी। संजय गोयल, आयुक्त, झाँसी मण्डल, झाँसी की अध्यक्षता में मण्डलार्न्तगत जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक दिनांक 06.09.2022 को आयुक्त सभागार में की गई। योजनाओं के सम्बन्ध में पी०एम०सी० द्वारा अवगत कराया गया जनपद झाँसी में 10 नग योजनायें सतही श्रोत पर आधारित निर्माणाधीन है, जिनमें 648 ग्राम सम्मिलित है। इसी प्रकार जनपद जालौन में 4 नग योजनायें सतही श्रोत पर एवं 1 नग योजना नलकूप पर आधारित है, जिसके अन्तर्गत 255 नलकूप निर्मित किये जाने हैं। उक्त योजनाओं में कुल 856 ग्राम सम्मिलित है तथा जनपद ललितपुर में 15 नग योजनायें सतही श्रोत पर ध है, जिनमें 560 ग्राम सम्मिलित है।मण्डलान्तर्गत कुल 30 नग योजनायें निर्माणाधीन है, जिनकी अनुबन्धित लागत रू 3904.23 करोड़ है। जनपद जालौन में कार्यों की प्रगति अत्यन्त धीमी होने के कारण, आयुक्त महोदय द्वारा रोष व्यक्त करते हुए कार्यों की प्रगति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद झांसी की प्रगति की समीक्षा में यह पाया गया कि कुछ योजनाओं की कार्य समापन तिथि व्यतीत हो जाने के फलस्वरूप भी कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हुये हैं। जनपद ललितपुर में भी कई योजनाओं के कार्यों की समापन तिथि व्यतीत हो गई है एवं योजनाओं की कुल प्रगति लगभग 75 प्रतिशत है। इस पर आयुक्त महोदय द्वारा सभी पी०एम०सी० (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एण्ड कन्सलटैन्ट) को निर्देशित किया गया कि मशीनरी एवं मैन पावर बढ़ाते हुए कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करायें। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा पी०एम०सी० की कार्यप्रणाली पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। इसी प्रकार टी०पी०आई० को भी कार्यों को गुणवत्तापूर्वक सम्पादित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सम्बन्धित अपर जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) एवं सम्बन्धित पी०एम०सी० तथा टी०पी०आई० (थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन) को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि कार्यों को समयान्तर्गत एवं गुणावत्तापूर्वक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे शासन की मंशा के अनुरूप “हर घर जल पहुँचाया जाना संभव हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, झाँसी, जालौन, ललितपुर एवं अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम तथा मुख्य अभियन्ता, विद्युत विभाग, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), झाँसी, जालौन ललितपुर एवं कार्यों से संबंधित पी०एम०सी०, टी०पी०आई० द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






