Home उत्तर प्रदेश निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न

निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न

26
0

झांसी। आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में जलजीवन मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने पेयजल परियोजनाओं की पूर्ति हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल जल योजना शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या के निराकरण हेतु सरकार द्वारा यह योजना संचालित की गयी है। विभागीय अधिकारी उक्त योजना को पूर्ण करने में कार्यदायी संस्थाओं के कार्यो की निरंतर निगरानी करें, साथ ही संतोषजनक कार्य न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही से शासन को अवगत करायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक परियोजना में घर तक पानी पहुंचने की स्थिति में ही परियोजना को कार्यपूर्ति की श्रेणी में आंकलित करें। लक्षित परियोजनाओं की प्रगति में संतोषजनक कार्य न करने वाली कार्यदाई संस्थाओं पर टेंडर की शर्तों के अधीन कार्यवाही करते हुए लक्ष्यपूर्ति हेतु तिथि निर्धारित करें। योजना के आच्छादन में धीमी प्रगति प्रदर्शित करने वाली कार्यदायी संस्थायें मानक क्षमता में वृद्धि कर अधिक से अधिक ग्रामों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु गम्भीरता के साथ कार्य करें। जल निगम के अधिकारी अवशेष ग्रामों में शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिये सुनियोजित कार्ययोजना तैयार कर आख्या उपलब्ध करायें। बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम झांसी ने बताया कि झांसी मण्डल में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कुल 30 परियोजनायें लक्षित है, जिनमें से जनपद झांसी में 10, जनपद ललितपुर में 15 एवं जनपद जालौन में 05 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। उन्होने जनपद झांसी में पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के अन्तर्गत बताया कि जनपद झांसी में लक्षित 10 परियोजनाओं के तहत 613 ग्रामों (कुल 201496 संयोजन) तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जानी है, जिसके सापेक्ष वर्तमान समय तक 385 ग्रामों में (कुल 123247 घरों तक) शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है तथा 256 ग्रामों से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सम्बन्धी सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त किये जा चुके हैं। जनपद ललितपुर में पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के अन्तर्गत बताया कि लक्षित 15 परियोजनाओं के तहत 549 ग्रामों (कुल 170456 संयोजन) तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जानी है, जिसके सापेक्ष वर्तमान समय तक 523 ग्रामों में (कुल 142361 घरों तक) शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है तथा 428 ग्रामों से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सम्बन्धी सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध हो चुकी है। जनपद जालौन में पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के अन्तर्गत बताया कि लक्षित 05 परियोजनाओं के तहत 874 ग्रामों (कुल 194766 संयोजन) तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जानी है, जिसके सापेक्ष वर्तमान समय तक 407 ग्रामों में (कुल 86341 घरों तक) शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है तथा 157 ग्रामों से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सम्बन्धी सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त की गयी है। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एस0एन0 त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण (सिविल) अवनीश सिंह, अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण (विद्युत यांत्रिकी) जे0के0 गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम झांसी रणविजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम जालौन अंचल गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here