झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम डेली निवासी रिटायर्ड बैंक अफसर की हुई हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा बैंक से रिटायर्ड अफसर की हत्या उसने पत्नी पर बुरी नियत रखने और एक बार पत्नी के साथ अभद्रता करने पर की थी। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया गया की 14 जून को रक्सा के ग्राम डेली नया आश्रम के पास रहने वाले बैंक से रिटायर्ड अफसर शंकर लाल कुशवाह की मकान के अंदर रक्त रंजित अवस्था में शव मिला था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। तभी मोबाइल की कॉल्स डिटेल और लोकेशन आदि के आधार पर विवेचना साक्ष्य जुटाते हुए पुलिस ने संदेह के आधार पर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के दिन दयाल नगर निवासी मोहम्मद यासीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। यासीन ने हत्या का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस के मुताबिक यासीन प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त का कार्य करता है। उसने एक प्रॉपर्टी मृतक शंकर लाल को दिलवाई थी। इसके बाद से उनका मेल जोल बढ़ने लगा। इस पर मोहम्मद यासीन अपने पत्नी बच्चों के साथ भी शंकर लाल के घर आने जाने लगा। इस दौरान शंकर लाल यासीन की पत्नी पर बुरी नियत रखने लगा था और एक बार उसकी पत्नी के साथ शंकर लाल अभद्रता भी कर चुका था। पत्नी के साथ अभद्रता और बुरी नियत रखने की बात से नाराज होकर यासीन ने शंकर लाल की पत्थर सर पर पटक कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। जिसे आज रक्सा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






