झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम डेली में बंद कमरे में मृत अवस्था में पड़ा मिला रिटायर्ड बैंक अफसर का शव। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना प्रथम दृष्टया हत्या की ओर इशारा कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रक्सा के ग्राम डेली हंसराज स्कूल के पीछे रहने वाले केनरा बैंक से रिटायर्ड अफसर शंकर लाल कुशवाह के मकान से काफी दुर्गंध आ रही थी। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर जाकर देखा तो शंकर लाल मृत अवस्था में कमरे में पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है की शंकर लाल अपनी दूसरी पत्नी के साथ यहां रहता था और उसकी परिजन सीपरी बाजार में रहते है। घटना से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है की हत्या की गई है। फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है की हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल मौके पर पुलिस अफसर फोर्स के साथ तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






