Home उत्तर प्रदेश पुरानी पेंशन बहाल करो, भूखे रहकर गरजे रेल कर्मचारी

पुरानी पेंशन बहाल करो, भूखे रहकर गरजे रेल कर्मचारी

25
0

झाँसी। गुरुवार को नाॅर्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन EMS-1&2 कारखाना/स्टोर शाखा के अंतिम दिन की क्रमिक भूख हडताल में कारखाना झाँसी के मुख्य द्वार पर युवा कर्मचारियों द्वारा अपना पूरा जोर लगाकर प्रदर्शन किया और और NPS के विरोध में अपना पूर्ण समर्थन दिया।01. मुख्यालय मण्डल मंत्री संदीप सिन्हा नें NPS में युवा कर्मचारियों को अवगत कराया सांसद एवं विधायकों को पुरानी पेंशन लागू है जबकि कर्मचारी 40 वर्षो की सेवा करनें के बाद भी पेंशन से वंचित रखा जा रहा है।02. जी.एस. शर्मा ने कर्मचारियों को नई पेंशन योजना में किसी भी कर्मचारी को बुढ़ापे में किसी प्रकार की मासिक/वार्षिक धनषशि रिटर्न की गारंटी नहीं है, शेयर आधारित धन मिलेगा से अवगत कराया।03. हरिशंकर यादव नें ”जो OPS बहाल करेगा, वह देष पर राज करेगा“ नारे द्वारा सभी का ध्यान आकर्षित किया। 04.आलोक श्रीवास्तव द्वारा NPS के विरोध में भूख हडताल में अपना समर्थन देकर OPS बहाली की पूरजोर माँग रखी। 05. पेंशनर एसोसिएशन से पधारे वक्ताओं नें भी अपने वक्तव्य में NPS का विरोध किया और OPS का समर्थन किया।क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी साथी मु.म.मंत्री संदीप सिन्हा, आर.पी.सिसौदिया, जी.एस.शर्मा, हरिशंकर यादव, रामकुमार परिहार, आलोक श्रीवास्तव, जयसिंह सचान, राजेश कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।दोपहर 12.30 बजे भोजन अवकाश में शाखा अध्यक्ष आशीष नायक की अध्यक्षता में एक जनसभा संबोधित की गई जिसमें युवा साथियों को NPS के दुष्परिणाम एवं OPS के लाभ विभिन्न वक्ताओं द्वारा साथियों के बीच रखे गये। इस अवसर पर केन्द्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती उषा सिंह, शाखा सचिव के.मुरलीधर अय्यर, EMS-2 स्टोर शाखा के सचिव जगतपाल सिंह यादव , अध्यक्ष शशि कपूर अध्यक्ष ,शाखा संयुक्त सचिव परवेज अहमद, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सहा. सचिव ऋषिमोहन पाण्डे, उपाध्यक्ष राजा भैय्या, अनिरूद्व सिंह, दयाषंकर यादव, युसुफ खान, अभिषेक रायकवार, खेमचन्द्र, मो. जीषान, मानसिंह यादव, संतोष कुमार वर्मा, अभिषेक रायकवार, निखिल श्रीवास्तव, सत्यप्रकाष, समीर, पर्वत वर्मा, नरेन्द्र कुमार मीना, अरविन्द कुमार, संजीव परिहार, पवन राय, वीरेन्द्र गुर्जर, अरविन्द कुमार मीना, आफाक अहमद, रामकुमार विष्वकर्मा, पंकज कुमार पाण्डेख् वीरेन्द्र यादव, संजीव सिंह तोमर, राकेश मीणा ,सरिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।अतः में शाखा सचिव के.मुरलीधर अय्यर नें सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here