Home Uncategorized वार्ड नंबर 38 के वासी बूंद बूंद पानी को तरस रहे, नव...

वार्ड नंबर 38 के वासी बूंद बूंद पानी को तरस रहे, नव निर्मित टंकी चालू कराने की मांग

21
0

झांसी। वार्ड नंबर 38 में रहने वाले लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे है। जिला प्रशासन की ओर से सप्लाई होने वाली पानी टैंकरों पर लोग एक साथ टूट पड़ते है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। वही लोगों ने बताया नलों में पानी नहीं आ रहा लेकिन लगातार विभाग द्वारा बिल भेजा जा रहा है।शहर क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 अलिगोल मोहल्ला निवासी दर्जनों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर हाथ में पानी के बर्तनों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बताया की वार्ड के नलों में कई महीनो से पानी नहीं आ रहा ओर विभाग द्वारा लगातार बिल भेजा जा रहा है। वही उन्होंने बताया की उन्नाव गेट बाहर स्थित नव निर्मित पानी की टंकी से उनके नलों का कनेक्शन नहीं जोड़ा जा रहा है। भीषण गर्मी पड़ने लगी है ऐसे में बिना पानी के लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का निस्तारण करने की मांग की है। इस दौरान कोशर परवीन, रमा कोरी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here