
झांसी। घनी आबादी वाले इलाका में देशी शराब की दुकान खोलने पर मुहल्ला वासी भड़क गए। आक्रोश में सभी दर्जनों लोगों ने देशी शराब की दुकान पर पहुंच कर जमकर हंगामा करते हुए खोलने नही दिया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट बाहर दिसंबर चौराहे पर खुली देशी शराब की नई दुकान का आज मोहल्ले वासियों ने पार्षद अनिल सोनी के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उसे बंद कराने की मांग की। मोहल्ले वासियों का आरोप है घनी आबादी में यह शराब की दुकान खोलने से हमारी युवा पीढ़ियां बरवाद हो जायेगी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई है। सभी हंगामा करने वालों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






