Home उत्तर प्रदेश धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन में हुए रंगारंग कार्यक्रम,...

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन में हुए रंगारंग कार्यक्रम, यह पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

25
0

झांसी। पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है। हर जगह बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में झांसी में भी बड़े ही हर्षओल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। झांसी दुर्ग पर जिलाधिकारी द्वारा झंडारोहण किया गया। इसके बाद शांति का संदेश देते हुए तिरंगा रंग के गुब्बारे हवा में उड़ाए गए। इसके बाद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस लाइन में विधान परिषद के उपसभा पति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए पुलिस कर्मियों के नाम सूची में देखे। सम्मानित होने वाले कुछ पुलिस कर्मियों के मेडल मुख्यालय से न आ पाने पर उन्हे बाद में दिए जायेंगे। पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के कार्यक्रम के तत्पश्चात मुख्यतिथि को परेड द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद पुलिस लाइन ग्राउंड में स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी डॉक्टर नीतिशास्त्री द्वारा किया गया। इस दौरान डीआईजी जोगेंद्र सिंह, कमिश्नर, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी राजेश एस सहित समस्त जनपद के क्षेत्राधिकारी और थानेदार मोजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here