झांसी। विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से उपचार के दौरान हुई महिला की मौत का राज छिपाने के लिए पचास हजार रुपए में सौदा करने वाले दो नामजद सहित पांच आरोपियों पर नवाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें पुलिस ने एक मुख्य आरोपी राहुल राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक गुमनावारा निवासी आदेश यादव पुत्र ठाकुर दास ने नवाबाद पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 26 सितंबर को उसके यहां एक महिला मरीज विषाक्त पदार्थ सेवन की भर्ती हुई थी। जिसकी मौत होने पर उसे भर्ती कराने वाला युवक वहां से भाग गया था। इसकी सूचना उसने तत्काल चौकी विश्विद्यालय पुलिस को दी थी। आदेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि तभी गुमनावारा निवासी राहुल राजपूत, विष्णु प्रजापति आए और अपने तीन चार साथियों को मौके पर बुलाकर धमकी देते हुए बोले की अगर तुम अपने हॉस्पिटल की बदनामी बचाना चाहते हो तो पचास हजार रुपए दो अन्यथा तुम्हारे अस्पताल में महिला की उपचार के दौरान मौत होने की खबर चलाकर बदनाम कर देंगे। पुलिस ने राहुल राजपूत, विष्णु प्रजापति सहित तीन चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर राहुल को जेल भेज दिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






