Home उत्तर प्रदेश 18 लाख कीमत से मरम्मत हुई संपर्क मार्ग सड़क आठ दिन में...

18 लाख कीमत से मरम्मत हुई संपर्क मार्ग सड़क आठ दिन में उखड़ गई

20
0

झांसी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विकास के लिए झेली भरकर पैसा खर्च कर रही है। लेकिन धरातल पर सरकार की मंशाओं के अनुरूप कार्य हो रहा है। लगातार शासन के निर्देशों का अनुपालन न करते हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार लगातार उजागर हो रहा है। एक ऐसा ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मरम्मत की हुई सड़क। जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से की है। ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि जिला पंचायत द्वारा सायवरी से श्रावणी जन संपर्क मार्ग सड़क का 18 लाख रुपए में मरम्मत कार्य का ठेका हुआ था। अभी इसकी मरम्मत हुए आठ दिन ही गुजरे की सड़क पर जगह जगह गड्ढे आदि हो गए। मरम्मत कार्य के बाद हुए गड्ढे इस 18 लाख कीमत के हुए कार्य में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है। सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो यह है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने बिना जांच पड़ताल किए मरम्मत कार्य का ठेका लेने वाली फर्म का पैसा भी पास कर दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here