झांसी। आधुनिकता और प्रतिस्पर्धा के युग में मेकअप आर्टिस्टों के लिए अब भविष्य सुनहरा और खासा उज्जवल हो गया है । ईमानदारी और सही सोच के साथ किया गया कोई भी कार्य असफल नहीं हो सकता । मेकअप आर्ट की दुनिया में भी बीके अकादमी देश का जाना पहचाना नाम है । इलाहाबाद ,लखनऊ व कानपुर महानगरों के बाद अब झांसी महानगर में भी इस ख्यातिप्राप्त प्रात ब्रांड के जरिए युवाओं को को अपना भविष्य बनाने का शानदार अवसर प्राप्त होगा। यह बात सिने व टीवी जगत की नामी गिरामी मेकअप आर्टिस्ट भव्या कपूर ने बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा की धर्मपत्नी श्रीमती कमली सिंह के साथ बतौर मुख्य अतिथि कही। वह नंदनपुरा आवास विकास, शिवपुरी मार्ग पर बीके अकादमी की फ्रैंचाइजी के शुभारम्भ अवसर पर पत्रकारों से रूबरू हुई।बीके अकादमी के संचालक राजा त्रिवेदी ने बताया कि उनके यहां मेल/फीमेल सभी के लिए अपना शानदार भविष्य बनाने का अवसर प्रदान किया गया है।अकादमी द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम भी किया जाएगा। बताया कि बीके एक ब्रांड तथा राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थान है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज, महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी,अवशेष अवस्थी, श्वेता सिंह, कायनात, शिवानी, कांति आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






