झांसी। गाय के बछड़े का अवशेष मिलने से सनसनी फैल गईं। सूचना पर पहुंचे राष्ट्रभक्त संगठन ने कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस ओर जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। बडगांव गेट बाहर गोपाल की बगिया में आज सुबह एक गाय के बछड़े का अवशेष पड़ा होने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वही राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोकशी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ओर प्रशासन ने उन्हें कार्यवाही का आश्वाशन देते हुए मामला शान्त कराया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






