झांसी। रेलवे कारखाने के पास नगरा स्थित श्री पठलेश्वर महादेव मंदिर पर श्री श्री 1008 श्री सत्यवीर कुंवर दिमान हरदौल जूं महाराज के 29 वें चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 से 25 दिसंबर तक किया जाएगा।श्री रामराजा सरकार सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मुख्य आयोजक सत्यप्रकाश शर्मा (गुरु जी)ने बताया कि 20 दिसंबर को दो दिवसीय नव चंडी पाठ प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा, सायं 06बजे रामकलेवा,23 दिसंबर को नव चंडी पाठ समापन उपरांत हवन पूर्णाहुति एवं आरती की जाएगी। 24 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से रामचरितमानस पाठ प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को रामचरितमानस पाठ समापन उपरांत दोपहर 12 बजे सत्यनारायण कथा,02 बजे कन्या पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि श्री कुंवर दिमान हरदौल जूं महाराज सभी भक्तगणों के कष्टों को दूर कर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने सभी भक्तगणों से धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने एवं प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






