झांसी। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में नौ अप्रैल से 17 अप्रैल तक धार्मिक, रामकथा के साथ भंडारा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सीपरी बाजार स्थित कारगिल पार्क में बने प्राचीन सिद्ध पीठ श्री चांदमारी हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित विजय शास्त्री, पंडित राकेश महाराज, पंडित अजय उर्फ अज्जू महाराज महाराज ने देते हुए बताया कि श्री चांदमारी हनुमान प्राकट्योत्सव सेवा समिति कारगिल पार्क के तत्वावधान में हनुमान जयंती के 156 वा श्री हनुमान जन्म वार्षिकोत्सव आठ अप्रैल से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में आठ अप्रैल को गणेश पूजन, कलश स्थापना, रामचरित्र मानस अखंड पाठ, नौ अप्रैल 2025 को शाम पांच बजे मंदिर प्रांगण से हनुमान जी की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा जो पूरे सीपरी क्षेत्र में भ्रमण करेंगी। दस अप्रैल को साप्ताहिक संगीतमय श्रीराम कथा कथा प्रवक्ता पंडित पुष्पेंद्र दुबे द्वारा शाम चार बजे से सात बजे तक, शनिवार 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर सुबह साढ़े आठ बजे जन्म आरती एवं रात्रि साढ़े आठ बजे महा आरती होगी। 17 अप्रैल को हवन,पूजन एवं प्रसाद भंडारा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन मंदिर के सभी भक्तजनों के सहयोग से सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने हनुमान जयंती पर होने वाले धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक भक्तजनों के उपस्थित होने की अपील की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






