Home Uncategorized झाँसी में धार्मिक उल्लास — डॉ. संदीप सरावगी ने की तीन प्रमुख...

झाँसी में धार्मिक उल्लास — डॉ. संदीप सरावगी ने की तीन प्रमुख आयोजनों में माँ दुर्गा की आरती

26
0

 

 

झाँसी। नवरात्र के पावन अवसर पर नगर में धार्मिक आस्था व उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। पुल वाली माता सदर बाजार कैंट, पारीछा आवासीय परिसर का 36वाँ गौरवशाली भव्य आयोजन में रामलीला एवं दुर्गा पूजा तथा नवयुवक समिति दुर्गा समिति 48 चैंबर इन तीनों प्रमुख स्थलों पर भव्य आयोजन संपन्न हुए। पुल वाली माता सदर बाजार कैंट में तरु जैन, रवि यादव, किशन त्रिपाठी, साकेत महेश्वरी एवं राजू मिश्रा के सहयोग से श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा के दर्शन व आरती कर पुण्य अर्जित किया।

 

पारीछा आवासीय परिसर झाँसी में 36वें गौरवशाली भव्य आयोजन के अंतर्गत रामलीला व दुर्गा पूजा में केवट संवाद एवं भरत मिलाप का मंचन हुआ। इस अवसर पर इं. प्रभात उमराव (अधिशासी अभियंता), इं. गिरीश सिंह (सचिव), इं. मनीष तिवारी (मेला प्रबंधक), इं. मनोज दुबे (सहायक अभियंता), मुकेश पटेल, अवतार सिंह, अंशुल अवस्थी, प्रदीप मित्तल एवं अरुण कुमार गुप्ता पारीछा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं नवयुवक समिति दुर्गा समिति 48 चैंबर के आयोजन में भी भक्तिभाव और उत्साह का माहौल रहा। तीनों आयोजनों में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर माँ दुर्गा की आरती की और उपस्थित श्रद्धालुओं को सामाजिक एकता, समरसता व धार्मिक सौहार्द का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा नवरात्र माँ शक्ति के उपासना और आत्मबल को जागृत करने का पर्व है। हमें माँ दुर्गा से यही प्रेरणा लेनी चाहिए कि समाज में धर्म, संस्कार और सेवा की भावना बनी रहे। माँ दुर्गा सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करें। इस अवसर पर मनोज रेजा, सोमकांत निगम, राम अवतार राय, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता,सुशांत गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here