झांसी। श्री श्री 1008 श्री मां काली सिद्धि विद्या पीठ लक्ष्मी गेट बहार पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अनंत श्री विभूषित परम पूज्य जगद्गुरु श्री शंकराचार्य जी भानपुरा पीठाधीश्वर जी रहे विशिष्ट अतिथि प्रधान पुजारी अजय त्रिवेदी जी रहे पत्रकार वार्ता में परम पूज्य श्री शंकराचार्य जी ने बताया कि वर्तमान समय में कलयुग चल रहा है और इस कलयुग में अधर्म को बढ़ावा मिल रहा है, अधर्म को समाप्त और धर्म को समाज में बढ़ाने के लिए धर्म के प्रचार के लिए बुराई को समाप्त करना पड़ेगा और श्रद्धालुओं जनमानस को धर्म के बढ़ावे के लिए गलत सोच और गलत लोगों का बहिष्कार करना पड़ेगा और भटके हुए लोगों को धर्म की ओर अग्रसर करना पड़ेगा साथ ही श्रद्धालुओं को सेवा ,स्वाध्याय, संयम, साधना और सत्संग का निरंतर रसपान करना पड़ेगा साथ ही सनातन समाज को शुद्ध भोजन दिव्य शुद्धि , क्रिया शुद्धि कार्यों को यथावत शतरज के अनुपात में पालन करना पड़ेगा प्रधान पुजारी पंडित अजय त्रिवेदी जी ने बताया कि धर्म को बढ़ावा देने के लिए श्री श्री 1008 महाकाली सिद्धि विद्या पीठ पर लक्ष्मी गेट बाहर प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालु भक्त इसका रसपान करेंगे और यह सभी धर्म रूपी प्रवचन यज्ञ में अपनी सहभागिता करेंगे. पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से रविंद्र त्रिवेदी, सुरेंद्र त्रिवेदी, महेंद्र त्रिवेदी, देवेंद्र त्रिवेदी ,बाल किशन साहू ,कुशाग्र त्रिवेदी, अंकुर बट्टा ,अंकुर उपाध्याय, देवांग गुप्ता ,अनूप खरे, मुकेश साहू ,सुमित बाबा, गुड्डा, जितेंद्र वर्मा ,आदि भक्त उपस्थित रहे आभार व्यवस्थापक अरुण त्रिवेदी द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






