झांसी। गुरुवार को कुख्यात अपराधी अतीक अहमद के पुत्र असद और मोहम्मद गुलाम एसटीएफ की गोली लगने से ढेर हो गए थे। देर रात तक उनका शव लेने के लिए परिजनों का इंतजार जारी रहा। लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने आज दोपहर को जानकारी देते हुए बताया की परिजन प्रयागराज से निकल चुके है, देर शाम परिजन शव लेने के लिए झांसी आ सकते है। वही सूत्रों से जानकारी मिली है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असद को दो ओर मोहम्मद गुलाम को एक गोली लगी है। फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मीडिया का जमाबड़ा लगा हुआ है। आपको बता दे की गुरुवार को दिन दहाड़े हुए एसटीएफ और प्रयागराज हत्याकांड में फरार चल रहे पांच लाख के इनामिया असद और शूटर मोहम्मद गुलाम मुठभेड़ हो गई थी। जिसमे मोहम्मद गुलाम और असद दोनो ढेर हो गए थे। पुलिस ने देर रात दोनो के शवो का पोटमार्टम करा दिया था। वही पुलिस इंतजार कर रही है की उनके परिजन आए और शव को उनके सुपर्द किया जाए। बताया जा रहा है शुक्रवार की देर शाम तक परिजन उनके शव लेने के लिए झांसी आ सकते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





